विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ मुकेश सहनी(Mukesh sahni ) के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahani)की हत्या के मामले में RJD नेता मनोज झा(Manoj Jha ) का बयान सामने आया है। मनोज झा (Manoj Jha )का कहना है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है,इसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है। मनोज झा ने कहा कि अगर बिहार सरकार ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो सीएम (CM)नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को बोलना चाहिए कि वो अपना पद छोड़ रहे हैं।
Bihar, VIP, Mukesh Sahani,Jitan Sahani,Darbhanga, Mukesh Sahani, Jitan Sahani, Mukesh Sahani Father Murdered, VIP Party, mukesh sahni, mukesh sahni news, firing on mukesh sahni father ,Jitan Sahani, Darbhanga News,Bihar news, मुकेश सहनी, जीतन सहनी, बिहार, दरभंगा, मुकेश सहनी के पिता, मुकेश सहनी न्यूज, Oneindia Hindi,Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#Bihar #VIPParty #MukeshSahani #JitanSahani